Site icon Hindi Dynamite News

New Delhi: पुल पहलादपुर में मेट्रो साइट पर काम रही क्रेन घर में घुसी, एक की मौत, 4 घायल

दिल्ली के पुल पहलादपुर में मंगलवार तड़के मेट्रो साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Delhi: पुल पहलादपुर में मेट्रो साइट पर काम रही क्रेन घर में घुसी, एक की मौत, 4 घायल

नई दिल्ली: राजधानी के पुल पहलादपुर इलाके में एक मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन घर में घुस गई। जिससे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद क्रेन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।  कॉल करने वाले ने बताया कि एक क्रेन घर के अंदर घुस गई है। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस ने बताया कि भारत पेट्रोल पंप के सामने एमबी रोड, दिल्ली में स्थित एक क्रेन घर में घुसी थी। घायल व्यक्ति पीडब्ल्यूडी के मजदूर हैं। सभी घटनास्थल के पास ही रहते थे। क्रेन बीआर क्रेन कंपनी की है और ओखला टी पॉइंट पर चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट में लगी हुई थी।

मेट्रो साइट पर तैनात गार्ड दीपक ने बताया कि चालक ने तुगलकाबाद ले जाने के लिए मेट्रो साइट से अपनी क्रेन निकाली और जब उसने एमबी रोड पर तुगलकाबाद की ओर अपनी क्रेन मोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसने क्रेन से नियंत्रण खो दिया और क्रेन विपरीत कैरिजवे पर स्थित घर की दीवार से टकरा गई, जिससे कमरे की दीवार गिर गई और कमरे में सो रहे लोग घायल हो गए।

सभी घायल ग्राम ठगारी, थाना पाली, जिला ललितपुर, झांसी, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वहीं, मृतक भी उसी गांव का है।

पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version