Site icon Hindi Dynamite News

ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल: केन्द्र में 9 वरिष्ठ आईएएस के तबादले, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार को श्रीनगर से दिल्ली बुलाया गया

रविवार के दिन नार्थ ब्लाक से बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार को एक और एक्सटेंशन नहीं मिल पाया है। उनको भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ब्यूरोक्रेसी की बड़ी हलचल: केन्द्र में 9 वरिष्ठ आईएएस के तबादले, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार को श्रीनगर से दिल्ली बुलाया गया

नई दिल्ली: रविवार को केन्द्र की नौकरशाही में अतिरिक्त सचिव स्तर के 9 अफसरों के तबादले किये गये हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम है जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रमुख सचिव नीतीश्वर कुमार का। ये 1996 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं। ये प्रतिनियुक्ति पर सात साल से मनोज सिन्हा के साथ जुड़े रहे। पहले रेल राज्यमंत्री और फिर संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रुप में मनोज सिन्हा के निजी सचिव रहे। बीच में जब मनोज सिन्हा मंत्री नहीं थे तब एक साल के लिए ये जल शक्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत रहे। जब मनोज सिन्हा उप राज्यपाल बने तो इन्हें प्रमुख सचिव के रुप में जिम्मेदारी मिली और वे दो साल से जम्मू और कश्मीर में कार्यरत रहे।

यह भी पढ़ें: डबल इंजन वाली सरकार की हकीकत: आपसी समन्वय की भारी कमी, असमंजस में नौकरशाही, अवस्थी प्रकरण के बाद अब नये डीजीपी को लेकर दिल्ली और लखनऊ में बढ़ी खींचतान

डाइनामाइट न्यूज़ के श्रीनगर संवाददाता के मुताबिक जम्मू और कश्मीर में नीतीश्वर कुमार अच्छा काम कर रहे थे, वहां कई रुकी परियोजनाओं को इन्होंने गति दी और अमरनाथ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी लेकिन इस बार उनको एक और साल के लिए मनोज सिन्हा के साथ कार्य करने हेतु एक्सटेंशन नहीं मिल पाया है। उनको भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। विस्तार न हो पाने के पीछे नियमों का हवाला दिया जा रहा है और अंदर की खबर ये भी है कि उन्होंने इस बार श्रीनगर में सेवा विस्तार के लिए केन्द्र से अनुरोध भी नहीं किया था। 

 

 

Exit mobile version