Site icon Hindi Dynamite News

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में घर से पार्क के लिये निकला व्यक्ति दो दिन से लापता, बुजूर्ग के गायब होने से परिजनों का बुरा हाल, पुलिस से मदद की गुहार

पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार थाना क्षेत्र में रहने वाले शमशेर अली 9 मार्च को अपने घर से पास के पार्क में टहलने के लिये निकले थे लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी शमसेर अली घर नहीं लौटे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में घर से पार्क के लिये निकला व्यक्ति दो दिन से लापता, बुजूर्ग के गायब होने से परिजनों का बुरा हाल, पुलिस से मदद की गुहार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के सोनिया बिहार थाना क्षेत्र में रहने वाले शमशेर अली (60) दो दिन अपने घर से पार्क में टहलने के लिये निकले थे, लेकिन 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शमशेर अली अभी तक वापस नहीं लौटे। घर के मुखिया के अचानक गायब होने से शमशेर अली के परिवार वालों का बुरा हाल है और बदहवास होकर वे शमशेर अली की जहां-तहां तलाश में जुटे हुए है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को शमशेर अली की गुमशुदगी की तहरीर दे दी है। चिंतित परिजन पुलिस से शमशेर अली की तलाश की लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन परिणाम अभी तक सिफर है।

दो दिन से लापता शमशेर अली के पुत्र दिलशाद अली ने बताया कि उनके पिता 9 मार्च की सुबह 9 बजे घर से पास वाले पार्क में टहलने जाने के लिये निकले थे। उन्होंने हमेशा की तरह जल्द लौटने की बात कही थी। लेकिन शमशेर अली जब 11-12 बजे तक भी घर नहीं लौटे उनके परिजन पार्क में पहुंचे लेकिन वे वहां नहीं थे। परिजनों ने गली-मुहल्ले और शमशेर अली के मित्रों से भी जानकारी ली। जानने वाले दो दुकानदारों ने बताया कि शमशेर अली रोजाना की तरह थोड़ी-थोड़ी देर उनके दुकान पर रुके थे। इसके बाद से शमशेर अली का कुछ पता नहीं चल सका। परिजन देर रात तक उनकी तलाश करते रहे। इस बीच पुलिस को भी सूचित किया गया लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की शिकायत

रात भर और अगली सुबह तक काफी खोजबीन के बाद भी जब शमशेर अली का कहीं कोई पता नहीं चला तो उनके परिजन 10 मार्च को सोनिया विहार थाने पहुंचे। शमशेर अली के पुत्र दिलशाद की तहरीर पर सोनिया विहार पुलिस ने जनरल डायरी रिपोर्ट (एनसीआर) में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। 

दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने हैड कांस्टेबल शिवराज को मामला सौंपने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है। लेकिन शमशेर अली के परिजनों का कहना है कि तहरीर के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने किसी भी तरह की अपेक्षित कार्रवाई और खोजबीन नहीं की। 

शमशेर अली के अचानक लापता होने से उनके घर वालों के परेशान हैं। समय बीतने के साथ उनकी चिंताएं बढ़ती जा रही है और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। दो दिन से लापता 60 वर्षीय शमशेर अली के पुत्र दिलशाद समेत उनके परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस से मामले में तत्काल उचित कार्रवाई करने और खोजबीन अभियान चलाने की मांग की है।    

Exit mobile version