Site icon Hindi Dynamite News

Corona in Maharajganj: जिले में मिला नया कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण का खतरा जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक नया मामला मिलने से हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Corona in Maharajganj: जिले में मिला नया कोरोना मरीज, मचा हड़कंप

महराजगंजः कोरोना का कहर अब लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस दौरान निचलौल तहसील के ग्राम सभा कैमी में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के मिलने से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाँच में जुटी गई है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली यात्रा करने वालों के लिए खास खबर..  

बताया जा रहा है कि ग्राम सभा के 26 साल के एक लड़का दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूर का काम करता था। पिछले 9 जून को अपने चाचा के लड़के के साथ अपने घर कैमी को आया। तीन दिन रुकने के बाद 12 जून को महाराजगंज गया जहां उसकी जांच की गई।

यह भी पढ़ें: य़ूपी में निर्भया जैसा कांड, नोएडा आ रही चलती बस में युवती से गैंग रेप 

जांच के दौरान उसे क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा गया है। अगले दिन टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे महाराजगंज से कोविड हॉस्पिटल पुरैना खंडी चौरा भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम आज गांव कैमी पहुंची और पता लगाया गया की कौन-कौन उसके कॉन्टैक्ट में आया था।

Exit mobile version