Site icon Hindi Dynamite News

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा ‘New Agra’, नमो भारत ट्रेन और नोएडा एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी, पढ़ें पूरी खबर

यमुना विकास प्राधिकरण ने अब एक नई प्लानिंग तैयार की है। जिसके कारण करीब 15 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे बनेगा ‘New Agra’, नमो भारत ट्रेन और नोएडा एयरपोर्ट से होगी कनेक्टिविटी, पढ़ें पूरी खबर

नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मथुरा और आगरा के बीच विकसित होने जा रही अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड टाउनशिप 'न्यू आगरा' के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारयमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा कराए गए व्यापक सर्वे और परामर्श के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखी जा चुकी है। इस नए शहरी केंद्र को 14.6 लाख लोगों के रहने योग्य बसाया जाएगा और इसे देश के सबसे आधुनिक और योजनाबद्ध शहरों में से एक के रूप में विकसित किया जाएगा।

न्यू आगरा तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन

इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक प्रस्तावित नमो भारत रैपिड रेल अब न्यू आगरा तक विस्तारित की जाएगी। इसके लिए न्यू आगरा के जोनल प्लान में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 131 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। जो सीधे एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

नौ हजार हेक्टेयर में बसेगा बहु-आयामी शहर

करीब 9,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला न्यू आगरा सिर्फ एक रिहायशी टाउनशिप नहीं, बल्कि मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक और ट्रांसपोर्ट हब के रूप में भी विकसित होगा। औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन क्षेत्रों के विस्तार से अनुमान है कि यहां 8.5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

चंडीगढ़ की तर्ज पर प्लानिंग

न्यू आगरा की डिजाइनिंग प्रसिद्ध फ्रांसीसी वास्तुविद ली कोर्बुसिए की शहरी नियोजन सोच से प्रेरित होगी, जैसी चंडीगढ़ में अपनाई गई थी। इस परियोजना में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। ताजमहल के निकट ताज ट्रैपेजियम जोन में केवल हरित श्रेणी के उद्योगों को अनुमति दी जाएगी और इसे पर्यटन व मनोरंजन के एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

ताजमहल के पास थीम पार्क

परियोजना के तहत ताजमहल के आसपास का क्षेत्र विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। यहां थीम पार्क, डिज्नीलैंड, यूनिवर्सल स्टूडियो, लक्ज़री होटल, रिसॉर्ट, आधुनिक सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही भारतीय धरोहर, भविष्यवादी सोच और वर्चुअल व ऑगमेंटेड रियलिटी के माध्यम से पर्यटकों को नया डिजिटल अनुभव दिया जाएगा।

फेज-2 मास्टर प्लान को मिल चुकी है मंजूरी

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि “न्यू आगरा अर्बन सेंटर के जोनल प्लान को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे आगामी बोर्ड बैठक में अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। नमो भारत ट्रेन के जरिए एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी इस शहर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक होगी।”

देश के भविष्य का शहर बनने की ओर न्यू आगरा

न्यू आगरा केवल एक आवासीय टाउनशिप नहीं, बल्कि एक भविष्यदर्शी स्मार्ट सिटी के रूप में तैयार हो रही है, जो न केवल आवास की सुविधा देगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन, उद्योग, परिवहन और पर्यावरणीय संतुलन का उत्कृष्ट उदाहरण भी बनेगी। यह शहर उत्तर भारत के विकास का नया इंजन बनने की ओर अग्रसर है।

Exit mobile version