Site icon Hindi Dynamite News

हैरान कर देने वाला मामला: यूट्यूब देखकर ना करे ये काम, हो सकता है आपको भी भारी नुकसान

यूट्यूब देखकर आप भी न करें ये काम हो सकता है भारी नुकसान। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हैरान कर देने वाला मामला: यूट्यूब देखकर ना करे ये काम, हो सकता है आपको भी भारी नुकसान

मथुरा: सोशल मीडिया पर हम जो कुछ भी देखते हैं, जरूरी नहीं है कि वह सच हो। इसलिए हमें कुछ भी देखने और उसे अपने जीवन में करने से पहले यह जरूर सोचना चाहिए कि हम जो कर रहे हैं, वह सही है या नहीं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के वृंदावन में हुआ, जब एक युवक ने यूट्यूब देखकर अपना ऑपरेशन कर लिया।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, युवक का नाम राजा बाबू है। जिसकी उम्र 32 साल है। बताया जा रहा है कि राजा काफी समय से पेट दर्द से परेशान था। उसने कई बार डॉक्टरों की मदद ली, लेकिन लगातार हो रहे दर्द से उसे राहत नहीं मिली।

आखिरकार दर्द से तंग आकर राजा बाबू ने अनोखी योजना बनाई। उसने डॉक्टरों की तरह इंजेक्शन लाकर खुद को सुन्न करने का फैसला किया और सर्जिकल ब्लेड से अपना पेट चीरकर खुद ही पेट का ऑपरेशन कर लिया। युवक के इस कारनामे की चर्चा पूरे गांव में हो रही है।

आपको ऐसा नहीं करना चाहिए

हमें सोशल मीडिया पर देखकर कभी भी ऐसी अजीबोगरीब बातें नहीं करनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिखाई गई हर बात सही हो। किसी भी तरह की मेडिकल प्रक्रिया को खुद करने से पहले उचित मार्गदर्शन और जानकारी लेना जरूरी है।

यूट्यूब और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली जानकारी को आंख मूंदकर मानना अपनी जान जोखिम में डालने जैसा हो सकता है। हमें इस घटना से सीख लेनी चाहिए और इसे एक चेतावनी के तौर पर लेना चाहिए।

Exit mobile version