Site icon Hindi Dynamite News

विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में एसए20 टीमों से अभ्यास मैच खेलेंगे नीदरलैंड और नामीबिया

नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग एसए20 की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में एसए20 टीमों से अभ्यास मैच खेलेंगे नीदरलैंड और नामीबिया

जोहानिसबर्ग: नीदरलैंड और नामीबिया की टीमें इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में दक्षिण अफ्रीका के टी20 लीग एसए20 की टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेंगे।

नीदरलैंड और नामीबिया के खिलाड़ियों को एसए20 में खेलने वाले कई शीर्ष खिलाड़ियों का सामना करने का मौका मिल सकता है। एसए20 लीग बुधवार से शुरू हो रहा है।

नीदरलैंड का सामना सनराइजर्स ईस्टर्न केप, पार्ल रॉयल्स और एमआई केपटाउन से होगा, जबकि नामीबिया जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।

नामीबिया के मुख्य कोच पियरे डी ब्रुइन ने कहा कि एसए20 की मजबूत टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना उनकी टीम के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा,‘‘जोबर्ग सुपर किंग्स जैसी शीर्ष फ्रेंचाइजी टीम के खिलाफ खेलना शानदार अवसर है। नामीबिया के खिलाड़ियों के लिए चोटी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ खुद को परखने का यह एक और मौका है।’’

Exit mobile version