Site icon Hindi Dynamite News

Nepal Plane Crash Update: नेपाल में विमान हादसे की जांच के लिये 5 सदस्यीय आयोग गठित, अब तक 64 शव बरामद

नेपाल सरकार ने पोखरा में हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए रविवार को पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nepal Plane Crash Update: नेपाल में विमान हादसे की जांच के लिये 5 सदस्यीय आयोग गठित, अब तक 64 शव बरामद

काठमांडू: नेपाल सरकार ने पोखरा में हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए रविवार को पांच सदस्यीय आयोग का गठन किया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 64 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

पोखरा में हवाई अड्डे पर उतरते समय येती एअरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 32 यात्रियों की मौत हो गयी। विमान में पांच भारतीय समेत 72 लोग सवार थे।

मंत्रिपरिषद् की आपात बैठक में विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक मनाने के लिए 16 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी की गयी है।

उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल ने कहा कि सरकार ने एक दिन का शोक मनाने का फैसला किया है। साथ ही पोखरा में विमान दुर्घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है।

विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

Exit mobile version