Site icon Hindi Dynamite News

NEET PG EXAM 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जानिये क्या है वायरल खबर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है। जिसमें NEET PG 2025 को लेकर फर्जी जानकारी दी गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET PG EXAM 2025 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, जानिये क्या है वायरल खबर की सच्चाई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर NEET PG 2025 को लेकर एक नोटिफिकेशन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख बढ़ाकर  17 अगस्त 2025 कर दी गई है।  इस नोटिफिकेशन के वायरल होते ही छात्रों में भ्रम फैल गया और कई उम्मीदवार असमंजस की स्थिति में आ गए। 

हाइलाइट

हालांकि, सरकार और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)  ने इस वायरल नोटिफिकेशन को  पूरी तरह से फर्जी  करार दिया है। PIB फैक्ट चेक यूनिट ने भी इस दावे का खंडन किया है और छात्रों से अपील की है कि वे केवल  NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट  natboard.edu.in](https://natboard.edu.in  पर ही भरोसा करें और किसी भी सोशल मीडिया पर वायरल सूचना पर बिना जांचे विश्वास न करें। 

कैसे फैला भ्रम?

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक फ़र्जी पत्र वायरल हुआ जिसमें कहा गया कि NEET PG 2025 परीक्षा अब 17 अगस्त को होगी। यह पत्र वास्तविक अधिसूचना से काफ़ी मिलता-जुलता था, जिसके कारण छात्रों में अफ़वाहें फैल गईं। लेकिन NBEMS ने स्पष्ट किया कि  ऐसी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

NEET PG 2025 की वास्तविक तिथि क्या है?

NBEMS द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार,  NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून 2025 को ही आयोजित की जाएगी।  यह परीक्षा  कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)  मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि परीक्षा का विस्तृत  सूचना बुलेटिन  जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी होगी।

Exit mobile version