नई दिल्ली: कंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देश भर में टीचर्स परीक्षा के जरूरी सेंट्रल टीचर एलजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) के लिये नई अधिसूचना जारी कर दी है। कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा को सीबीएसई द्वारा पहले स्थगित कर दिया गया था।
सीबीएसई की नई अधिसूचना के मुताबिक अब 31 जनवरी को सीटीईटी परीक्षा आयोजन किया जायेगा।
सीटीईटी के इच्छुक अभ्यर्थियों को परीक्षा के पूर्ण विवरण के लिये बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in देखने की सलाह दी जाती है।

