Site icon Hindi Dynamite News

Tonk Violence: SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें क्या कहा

राजस्थान के टोंक में बीते दिन बुधवार को नरेश मीणा के समर्थकों ने आगजनी व तोड़फोड़ की। इससे पहले नरेश मीणा ने एसडीएम अमित को थप्पड़ मारा था। आज गुरुवार को फरार नरेश मीणा ने पीसी कर अपना बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Tonk Violence: SDM को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पढ़ें क्या कहा

टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर बीते बुधवार को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी का कॉलर पकड़ा और फिर थप्पड़ मार दिया। नरेश मीणा का आरोप था कि ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह धुंधला दिख रहा है। इसी बात पर नरेश मीणा की एसडीएम अमित से बहस हुई थी। इस कांड के बाद नरेश मीणा को पुलिस पकड़ने गई तो समरावता गांव के लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गांव को लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। इस पूरी घटना में फरार आरोपी नरेश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। पीसी के माध्यम से पूरी कहानी बताई। 

पीसी में नरेश मीणा ने क्या कहा?
नरेश मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एसडीएम की कोई जाति नहीं होती। मैं उसे पीटता चाहे वह किसी भी जाति का होता। एसडीएम के तौर-तरीका सुधारने का यही एकमात्र इलाज है। नरेश मीणा ने आगे कहा कि हम धैर्यपूर्वक उनके आने का इंतजार कर रहे थे। हमारे लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गई। मैं यहीं पर था जब मैं बेहोश हो गया और मेरे समर्थक मुझे अस्पताल ले गए। नरेश मीणा ने कहा कि मेरे समर्थक मुझे दूसरे गांव में ले गए जहां मैंने पूरी रात आराम किया। जो कुछ भी हुआ वह पुलिस द्वारा किया गया है। 

गांव में घुसने की तैयारी में पुलिस
इन सब के बीच अब पुलिस पूरी तैयारी के साथ गांव में घुसने की तैयारी में है। नरेश मीना को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस भारी बल के साथ गांव के अंदर घुसने की तैयारी कर रही है। वहीं मीडिया को गांव के अंदर जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। 

Exit mobile version