हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के नये मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा सियासी अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पद से मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हरियाणा को शाम होते-होते नया मुख्यमंत्री भी मिल गया। भाजपा विधायक दल के नये अध्यक्ष चुने गये नायब सिंह सैनी ने राज्य के नये सीएम पद की शपथ ली है। 

चंडीगढ़ के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बाद अन्य मंत्रियों को भी राज्यपाल ने पद और गोपनीता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में राजनीतिक उठापटक के बीच दीपेंद्र हुड्डा का वीडियो हुआ वायरल

इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य नेता भी राजभवन में मौजूद रहे।

इन नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ 
मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं में बनवारी लाल, जय प्रकाश दलाल, रणजीत सिंह, मूलचंद शर्मा, कंवरपाल सिंह शामिल रहे।

Published : 
  • 12 March 2024, 6:00 PM IST