Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर: संजीव बालियान के काफ‍िले पर हमला, गांव में वाहनों पर हमलावरों ने धावा बोला

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां से बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ. संजीव बालियान के काफ‍िले में तोड़फोड़ की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर: संजीव बालियान के काफ‍िले पर हमला, गांव में वाहनों पर हमलावरों ने धावा बोला

मुजफ्फरनगर: लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां से बीजेपी प्रत्‍याशी डॉ. संजीव बालियान के काफ‍िले में तोड़फोड़ की गई है। बताया गया कि संजीव बालियान के चुनाव प्रचार के लिए गए वाहनों में एक दर्जन से ज्‍यादा अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। साथ ही युवकों ने नारेबाजी भी की। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। 

जनसभा के दौरान पत्‍थर फेंके 

मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया थाना खतौली के गांव मढ़ कलिमपुर से पथराव की सूचना मिली। इसके बाद थाना खतौली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही क्षेत्राधिकार खतौली और एसपी सिटी भी आए गए। ,

एक दर्जन अराजकतत्‍वों ने की नारेबाजी 

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गांव में पहुंच कर पता चला कि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्‍यादा असामाजिक तत्वों द्वारा पहले नारेबाजी की गई। इसके बाद संजीव बालियान के काफ‍िले में आईं गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. वाहनों पर पत्‍थर फेंके गए।

Exit mobile version