Murder in Prayagraj: प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या की पूरी कहानी, सीसीटीवी आया सामने

प्रयागराज में एयरफोर्सके इंजीनियर की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है, जिससे कई खुलासे हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 6:02 PM IST

प्रयागराज: प्रयागराज के बमरौली स्थित भारतीय वायुसेना के मध्य वायु कमान मुख्यालय में एयर फोर्स के इंजीनियर के हत्याकांड में कई एंगल सामने आये हैं। घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। 

कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्यारा उनके सरकारी आवास के आसपास की जगहों से पूरी तरह वाकिफ था। 

कैसे बनाई हत्यारे ने हत्या की योजना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,हत्या की योजना सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी। आरोपी ने पहले आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। इसके बाद वह 10 फीट ऊंची कंटीली तार वाली दीवार फांदकर घुसा, जो सीधे आवास को जोड़ता है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि हत्यारा वारदात से पहले कुछ समय तक आवास के चारों ओर घूमता रहा।

जांच में यह सामने आया है कि वह मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था और गोली चलाने से पहले सीसीटीवी कैमरे के तार को भी काट दिया था।सीसीटीवी फुटेज में ये देखा जा सकता है कि आरोपी ने  पहले दरवाजे पर घंटी बजाई और फिर उसे तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद, वह घर के पीछे पहुंचा, जहां उसने दरवाजे को खटखटाया और जबरदस्ती खोला। फिर उसने खिड़की के जरिए गोली चलाई, जो सीधे सत्येंद्र नारायण मिश्रा के सीने में लगी।

अहम खुलासे 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्यारा वायु सेना परिसर में लगभग 50 मिनट तक रहा। सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि उसने रात करीब 2:40 बजे परिसर में प्रवेश किया और 20-25 मिनट तक  आवास के आसपास चक्कर लगाया। 3:00 से 3:15 के बीच उसने वारदात को अंजाम दिया और सुबह 3:30 बजे फुटेज में फिर से दिखाई दिया। 

पोस्टमार्टम ने हत्या से जुड़े कई राज खोले

सत्येंद्र नारायण मिश्रा के सीने के दाहिनी तरफ गोली मारी गई थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि गोली उनके शरीर के आरपार हो गई। पुलिस का मानना है कि गोली 0.32 बोर की पिस्टल से चलाई गई थी। 

पुलिस ने कार्यवाही शुरु कर हत्या की वजह जानी

वारंट अफसर राकेश कुमार तोमर ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि  सत्येंद्र नारायण मिश्रा को गोली मारी गई। घटनास्थल पर पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है। 

पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारे की पहचान करने में जुटी है। उनकी हत्या के कारणों का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 
 

Published : 
  • 30 March 2025, 6:02 PM IST