Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में एक ट्रांसजेंडर की हत्या; दो लोग गिरफ्तार

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कालोनी में 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने कथित रूप से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में एक ट्रांसजेंडर की हत्या; दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सनलाइट कालोनी में 22 वर्षीय ट्रांसजेंडर की उसके पुरुष मित्र और सहयोगी ने कथित रूप से चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार (20) और उसके सहयोगी सोनू कुमार (21) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर ने हिमांशु को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह दोनों के संबंधों के बारे में उसके (हिमांशु) पिता को बता देगा।

घटना आश्रम इलाके के हरीनगर में स्थित ट्रांसजेंडर के फ्लैट में 10 जनवरी को हुई।

पुलिस ने बताया कि मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और कॉल रिकॉर्ड की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके आवास से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि हिमांशु मृतक का पुराना दोस्त था और अकसर फ्लैट पर आया-जाया करता था। हालांकि, पैसे नहीं देने पर दोनों के संबंधों को सार्वजनिक किए जाने की कथित धमकी मिलने के बाद उसने ट्रांसजेंडर की हत्या की साजिश की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिमांशु ने अपने पिता की दुकान में काम करने वाले सोनू को अपने साथ अपराध करने के लिए तैयार किया और उसे एक बढिया मोबाइल फोन भी दिया।

पुलिस ने बताया कि हिमांशु स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।

Exit mobile version