Murder in Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदी की हत्या, घटना से सनसनी

दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच झड़प हो गई, इसमें एक कैदी की जान चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल में दो गुटों में झड़प के बाद एक कैदी की मौत हो गई। 

जेल सूत्रों की मानें तो करीब 3 बजे जेल नंबर-3 में कैदियों के बीच लड़ाई हो गई। इनके बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जेल में अलार्म बजाना पड़ा। लड़ाई में एक सेवादार कैदी की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिहाड़ जेल में जिस कैदी की मौत हुई है, उसका नाम दीपक बताया जा रहा है। इसकी उम्र 29 साल बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक हत्या के केस में सजा काट रहा था। अब्दुल बशीर नाम के दूसरे कैदी ने हमला किया था। 

Published : 
  • 3 May 2024, 7:25 PM IST