Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर सत्यम हत्याकांड: युवक की निर्मम हत्या के बाद परिजनों का बवाल, उठाई यह मांग

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को युवक की बेरहमी से हुई हत्या मामले में पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक्शन मोड में है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर सत्यम हत्याकांड: युवक की निर्मम हत्या के बाद परिजनों का बवाल, उठाई यह मांग

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में शनिवार को गोला थाना क्षेत्र के खिड़कीटा दिगर गांव में 23 वर्षीय युवक की बेरहमी से हुई हत्या की घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है तो दूसरी तरफ मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद पीड़ित परिजनों ने शव का रविवार को दाह संस्कार कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मामले में नामजद सात आरोपियों में से चार को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

बता दें कि 23 वर्षीय सत्यम का शव गेहूं के खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। उसके हाथ, पैर और गले पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। सत्यम् शुक्रवार शाम को घर से निकला था। 

गोरखपुर से डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता राजीव चतुर्वेदी ने मृतक सत्यम के गांव जाकर मामले की तहकीकात की और पीड़ित परिजनों से घटना को लेकर बातचीत की।

सत्यम की मां ने बिलखते हुए कहा कि जिसने भी मेरे बेटे के हत्या की है उसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

सत्यम की निर्मम हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।   

Exit mobile version