Site icon Hindi Dynamite News

Sidharth Shukla Funeral: आखिरी सफर पर निकले सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम संस्कार में पहुंची मां रीता शुक्ला, नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि

जाने माने टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला अपने अंतिम सफर पर निकल गये हैं। गुरुवार को 40 साल के उम्र में निधन हो गया था। सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sidharth Shukla Funeral: आखिरी सफर पर निकले सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम संस्कार में पहुंची मां रीता शुक्ला, नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि

मुंबई: जाने माने टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला आज अपने अंतिम सफर पर निकल गये। गुरुवार को 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से सीधे ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया जा रहा है, जहां थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार होगा। सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के लिए उनकी मां रीता शुक्ला भी पहुंचीं हैं। मां के अलावा बॉलीवुड के कई लोग भी सिद्धार्थ को अपनी अंतिम विदायी देने के लिये पहुंचे। 

अंतिम संस्कार के लिये सिद्धार्थ की बहनें भी अपनी मां के साथ श्मशान घाट पहुंची हैं। श्मशान घाट के बाहर फैंस की भीड़ जमा है, जिसपर पुलिस काबू पाने की कोशिश कर रही है।

सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच चुका है। जहां उनके चाहने वालों का भारी हुजूम है। शहनाज गिल भी श्मशान घाट पहुंच चुकी हैं। एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ मौजूद है।

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज और विधि के अनुसार हो रहा है। परिवार के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला भी ब्रह्मकुमारी समाज से जुड़े हुए थे। इसलिये उनका अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज के रीति-रिवाज से होना तय हुआ। 

सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड समेत उनके चाहने वाले सिद्धार्थ को आज अपनी अंतिम विदायी दे रहे हैं। 

बता दें कि टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का कल 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक का कारण हुआ। सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री शोक की लहर है। कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने सिद्धार्थ शुक्ला के नधन पर गहरा दुख जता रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Exit mobile version