Site icon Hindi Dynamite News

मुंबई पुलिस ने पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र के पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की कथित तौर पर उसके ही गिरोह के कुछ सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुंबई पुलिस ने पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की हत्या मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में गैंगस्टर शरद मोहोल की कथित तौर पर उसके ही गिरोह के कुछ सदस्यों ने शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से आठ संदिग्धों को पकड़ लिया गया और उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और पांच कारतूस जब्त की गईं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन से चार हमलावरों ने मोहोल (40) को कोथरुड के सुतारदरा में अपराह्न एक बजकर करीब 30 मिनट पर करीब से गोली मारी। एक गोली उसके सीने में लगी और दो गोलियां उसके कंधे के दाहिने हिस्से में लगीं।

उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय अपराधी की कोथरुड इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मोहोल के खिलाफ हत्या और डकैती सहित कई मामले दर्ज थे। वह यरवदा जेल में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य मोहम्मद कटील सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी था, लेकिन अदालत ने उसे बरी कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि हत्या के पीछे का कारण भूमि और पैसों को लेकर विवाद होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बातचीत में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह गिरोहों के बीच की लड़ाई का मामला नहीं है, क्योंकि मोहोल की हत्या उसी के साथियों ने की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार जानती है कि ऐसे कुख्यात अपराधियों से कैसे निपटना है। कोई भी गिरोहों के बीच की लड़ाई में संलिप्त होने की हिम्मत नहीं कर सकता।’’

Exit mobile version