Drug Case: मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर NCB की छापेमारी, पति को समन

अपनी जबरदस्त कॉमेडी के जरिये लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाली मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने अपनी छापेमारी से परेशानी में डाल दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये, इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 November 2020, 1:53 PM IST

मुंबई: अपनी जबरदस्त कॉमेडी के जरिये लाखों लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाली मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के लिये यह खबर परेशानी में डालने वाली है। ड्रग्स केस को लेकर छापेमारी कर रही एनसीबी टीम की कार्रवाई से भारती सिंह की चिंता बढ़ गयी है। बताया जाता है कि एनसीबी टीम ने भारती के अंधेरी स्थित घर पर छापेमारी की है।

जानकारी के मुताबिक ड्रग्स केस की जांच में जुटी एनसीबी टीम ने पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है। इस छापेमारी के अलावा एनसीबी टीम ने भारती के पति को समन भी जारी किया है।

एनसीबी टीम अब तक बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स के यहां ड्रग्स मामले में छापेमारी कर चुकी है और एनसीबी का यह अभियान जारी है। हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी और उनके घर पर छापा मारा था।
 

Published : 
  • 21 November 2020, 1:53 PM IST