Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai: मुंबई में तीन जगहों पर NCB टीम की छापेमारी, ड्रग पैडलर गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम द्वारा मुंबई के कई इलाकों में लगातार छापेमारी की खबरें है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai: मुंबई में तीन जगहों पर NCB टीम की छापेमारी, ड्रग पैडलर गिरफ्तार, करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स से जुड़े मामलों में लगातार छापेमारी कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) टीम को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एनसीबी की इस छापेमारी में एक बड़े ड्रग्स पैडलर की गिरफ्तारी के अलावा बड़ी मात्रा में ड्रग बरामद होने की खबर हैं।

जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने बुधवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में छापेमारी के बाद एक बड़े ड्रग्स पैडलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इस छापेमारी के दौरान एनसीबी अधिकारियों को मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स और कैश मिले हैं।

एनसीबी टीम द्वारा मौके से बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि यह मनाला क्रीम नाम की ड्रग्स है, नशे के आदी वाले विदेशियों की पहली पसंद होती है। ड्रग्स की मात्रा 5 किलो के आसपास बतायी जाती है।  

Exit mobile version