नयी दिल्ली: हैशटैग मी टू के तहत छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने फिल्म ‘हाउसपुल-चार’ से उनके खिलाफ लगे आरोप से मुक्त होने तक दूरी बनाने का फैसला किया है। उन पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने यह आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: सुरबहार वादक अन्नपूर्णा देवी से जुड़ी वो 5 बातें जिसे जरूर जानना चाहेंगे आप
अभिनेता की ओर से जारी बयान में बताया गया कि उनके खिलाफ लगे झूठे आरोपों की पृष्ठभूमि में नाना पाटेकर किसी के लिए किसी भी तरह की असुविधा नहीं चाहते हैं। इसलिए उन्होंने हाउसफुल-4 फिल्म की जारी शूटिंग से खुद को दूर करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने किया खुलासा, जाने किस अभिनेत्री के साथ बनायेंगी फिल्म
नाना पाटेकर फिल्म हाउसफुल-4 छोड़ने वाले दूसरे अभिनेता हैं। इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को फिल्म के निर्देशक साजिद खान पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप के चलते यह फिल्म छोड़ने की घोषणा की थी।

