Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Mumbai: सुबह की सैर के दौरान मनसे नेता देशपांडे पर हमला; हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

मुंबई के दादर इलाके में शुक्रवार की सुबह सैर पर निकले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर कुछ लोगों ने क्रिकेट के बल्ले और ‘स्टंप’ से हमला कर दिया जिससे उनकी कई हड्डियां टूट गयी हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Mumbai: सुबह की सैर के दौरान मनसे नेता देशपांडे पर हमला; हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

मुंबई: मुंबई के दादर इलाके में शुक्रवार की सुबह सैर पर निकले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता संदीप देशपांडे पर कुछ लोगों ने क्रिकेट के बल्ले और ‘स्टंप’ से हमला कर दिया जिससे उनकी कई हड्डियां टूट गयी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शिवाजी पार्क पुलिस ने मनसे के महासचिव और पूर्व पार्षद पर हमले के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि देशपांडे के दाहिने हाथ की हड्डी दो जगह टूट गयी है और उनके पैरों में भी चोट आयी है। उन्होंने बताया, नेता को पास के अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

उन्होंने बताया कि नकाबपोश हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।

मामले की अधिक जानकारी देने से इंकार करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उनके (हमलावरों) बारे में कुछ जानकारी मिली है।’’

पुलिस ने घटना को लेकर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास) और 506-2 (आपराधिक धमकी) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देशपांडे के पार्टी सहकर्मी अखिल चित्रे ने बाद में एक वीडियो जारी करके कहा कि हमलावरों को भी इसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।

Exit mobile version