Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2021: चेन्नई में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स से, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

आईपीएल के 14वें सीजन में आज चेन्नई में मुंबई इंडियस और सनराइजर्स हैदराबाद का एक-दूसरे से मुकाबला होने वाला है। आज के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी पहली जीत के लिए मैदान पर उतरेगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IPL 2021: चेन्नई में मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स से, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

चेन्नईः आइपीएल 2021 में भले ही डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दोनों मैच हारकर आखिरी स्थान पर है, लेकिन टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को कड़ी टक्कर दे सकती है। आज डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स की टीम इस सूखे को खत्म करते हुए लगातार तीसरी हार से बचना चाहेगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित टीम।

मुंबई इंडियंस: 
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशाम, युद्धवीर चरक, मार्को जेनसन और अर्जुन तेंदुलकर।

सनराइजर्स हैदराबाद:  
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज नदीम और मुजीब उर रहमान।

Exit mobile version