Mumbai: फ्लैट में लगी आग, सो रहे दो बुजुर्गों की मौत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मुंबई में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 85 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2023, 4:59 PM IST

मुंबई: मुंबई में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 85 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों बुजुर्ग उपनगर सांताक्रूज और घाटकोपर में अपने-अपने फ्लैट में अकेले रहते थे।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर में, एक महिला छह मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में अपराह्न करीब तीन बजे लगी आग में 100 फीसदी झुलस गईं।

उन्होंने कहा कि महिला के पड़ोसियों ने उसके फ्लैट से धुआं निकलता देखा और वे उसे बचाने के लिए दौड़े।

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को अपराह्न करीब दो बजकर 47 मिनट पर सूचना मिली और अपराह्न करीब तीन बजकर 17 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने कहा, “दमकल विभाग के अधिकारियों को महिला के फ्लैट में उसका 100 प्रतिशत झुलसा हुआ शव मिला।”

पुलिस ने बताया कि सांताक्रूज में शनिवार तड़के सात मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लग गई, जिसमें 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Published : 
  • 9 July 2023, 4:59 PM IST