Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजीटिव, ऐसे लोगों से की ये खास अपील

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। खुद यह जानकारी देते हुए उन्होंने लोगों से एक अपील भी की है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजीटिव, ऐसे लोगों से की ये खास अपील

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फडणवीस ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। इसके बाद वह आइसोलेशन में चले गये हैं और डॉक्टरों की सलाह पर सुरक्षा के उपाय के साथ दवाइयां ले रहे हैं। 

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट करके खुद के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी साझा की। उन्होंने ऐसे लोगों को भी कोरोना जांच करवाने और आइसोलेशन में जाने की हिदायत दी है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आये।

देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां ले रहा हूं।'
 

Exit mobile version