Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Crime: पालघर में तीन लाख की कोकेन के साथ नाइजीरियाई गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 39 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से तीन लाख रुपये की कोकेन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Crime: पालघर में तीन लाख की कोकेन के साथ नाइजीरियाई गिरफ्तार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 39 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति के पास से तीन लाख रुपये की कोकेन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा के हनुमान नगर में नाइजीरियाई व्यक्ति याओ अमेड रेमंड को रोका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विरार में मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस की अपराध इकाई तृतीय के वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बादख ने बताया कि जब रेमंड की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 30 ग्राम कोकेन मिली, जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है।

बादख के अनुसार, नालासोपारा पुलिस ने रेमंड के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 

Exit mobile version