..तो रोहित शेट्टी की इस फिल्म में कैमियो करते नजर आयेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों रणवीर सिंह और सारा अली खान को लेकर फिल्म सिंबा बना रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2018, 7:03 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिल्म सिंबा में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों रणवीर सिंह और सारा अली खान को लेकर फिल्म सिंबा बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट बोली-इस मूवी के सीक्वल में काम करना सपना सच होने जैसा 

 

सिम्बा में अजय देवगन और फिल्म 'गोलमाल' की टीम मेहमान कलाकार के रूप में धमाल मचाने वाली है।'गोलमाल' की टीम से अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयश तलपड़े 'सिम्बा' में मेहमान कलाकार की भूमिका में होंगे। फिल्म के एक गानें में पूरी टीम साथ नजर आएगी। अब रोहित ने अपनी 'सिम्बा' में अक्षय कुमार को भी शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें: 'जीरो' के बाद इस फिल्म के लिए दिन-रात पसीना बहाने वाले हैं शाहरूख खान

बताया जा रहा है कि रोहित ने 'सिम्बा' का एक खास सीन अक्षय कुमार के साथ भी शूट कर लिया है। 'सिम्बा' में अक्षय भी मेहमान कलाकार की छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी।
 

Published : 
  • 3 December 2018, 7:03 PM IST