Site icon Hindi Dynamite News

RIP Mulayam Singh Yadav:15 साल पुराना मुलायम सिंह यादव का जबरदस्त इंटरव्यू, क्यों कहा जाता था धरतीपुत्र और नेताजी

उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये मुलायम सिंह यादव का 15 साल पुराना वीडियो।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RIP Mulayam Singh Yadav:15 साल पुराना मुलायम सिंह यादव का जबरदस्त इंटरव्यू, क्यों कहा जाता था धरतीपुत्र और नेताजी

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संस्थापक, मौजूदा संरक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री समेत उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एनसीआर स्थित गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे लीं। वे मेदांता अस्पताल में के सीसीयू में भर्ती थे। मुलायम सिंह के निधन की खबर के बाद समाजवादी पार्टी समेत राजनीतिक गलियारों में शोक छा गया। तमाम राजनेता, पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक और गणनमान्य लोग मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जता रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

मुलायम सिंह यादव को उनके शानदार सियासी सफर के लिए सदा याद रखा जायेगा। वे एक प्रयोगधर्मी राजनेता थे, जिन्होंने राजनीति में कई तरह के नये प्रयोग किये और हर जन-वर्ग को साधने की कोशिश की। उन्होंने गरीब, वंचित और किसानों के हक को लेकर हमेशा सड़क से संसद तक आवाज उठायी। खेती-किसानी और आम जनता उनके मुख्य चुनावी मुद्दे रहे।

यह भी पढ़ें: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 83 वर्ष की आयु में निधन, गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस 

2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने से पहले यूपी में 2007 में विधान सभा चुनाव हुए थे। उस समय लगभग सभी दलों ने मिलकर समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह को यूपी की सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने से रोकने की पूरी योजना बनायी थी। इसमें विपक्षी दल सफल भी हुए और मुलायम सिंह यादव चौथी बार यूपी के मुख्यमंत्री बनने से चूक गये। 

05 अप्रैल 2007 को विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने तब दूरदर्शन न्यूज के लिए मुलायम सिंह यादव का इंटरव्यू लिया था। यह इंटरव्यू झांसी में लिया गया। मुलायम सिंह तब जबरदस्त प्रचार में जुटे थे।

इस इंटरव्यू में जब मुलायम सिंह यादव से पूछा गया कि 2007 के विधान सभा चुनाव के उनके बड़े मुद्दे क्या है और वे किन मुद्दों पर जनता से वोट मांग रहे हैं? इस पर मुलायम ने जबाव दिया कि किसान, खेती और गरीबी उनके बड़े मुद्दे हैं। 

मुलायम सिंह यादव ने इस इंटरव्यू में कहा कि किसानों और गरबों को ज्यादा सुविधा संपन्न बनाना, बेरोजगारों को रोजगार देना, नये संस्थानों की स्थापना उनके मुख्य मुद्दे हैं।

यह भी पढ़ें: RIP Mulayam Singh Yadav: 6 दशक तक देश की राजनीति में इस तरह छाये रहे मुलायम सिंह यादव, आपातकाल में हुई 19 माह की जेल

जनता आपको क्यों जिताये और आपके क्या काम अधूरे रह गये है? इस सवाल के जवाब में मुलायम सिंह ने कहा था, 50 साल के कूड़े करकट के ढ़ेर अधूरे रहे गये हैं। इस ढ़ेर को हटाने के काम काफी हो चुका है और थोड़ा और बाकी है, जिसे जीतने के बाद ठीक कर दिया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने बुंदेलखंड में बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था का भी वादा किया था। 

22 नवंबर 1939 को इटावा जनपद के सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव को उनके शानदार सियासी सफर के लिए सदा याद रखा जायेगा। वे यूपी में 8 बार विधायक, 7 बार सांसद, 3 बार यूपी के मुख्यमंत्री, 1 बार केंद्रीय रक्षा मंत्री और 1 बार यूपी में विधान परिषद के सदस्य रहे।

मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र भी कहा जाता है क्योंकि उन्हें जमीनी राजनीति से जुड़ा और खेती-किसानी परिवार से आये राजनेता के रूप में देखा जाता रहा है। वे हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़े। यहां कारण है कि राजनीति में आने के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वीडियो साभार: दूरदर्शन न्यूज़

Exit mobile version