Site icon Hindi Dynamite News

MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर निकाली वैकेंसी, इस डेट तक ओपन रहेगी अप्लाई विंडो, जानिये नौकरी की अन्य जानकारी

MPPSC ने 100 से अधिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट पास है। नौकरी की बाकि डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
MPPSC ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर निकाली वैकेंसी, इस डेट तक ओपन रहेगी अप्लाई विंडो, जानिये नौकरी की अन्य जानकारी

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश पब्लिक कमीशन (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2025 है। हालांकि इसकी आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, MPPSC ने 120 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। आइए आपको नौकरी की पूरी जानकारी देते हैं। 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से खाद्य प्रोद्योगिकी,डेरी, जैव प्रोद्योगिकी, तेल प्रोद्योगिकी, कृषि विज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान, सूक्ष्म विज्ञान, रसायन विज्ञान/ मेडिसिन में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। जिनकी आयु 40 वर्ष से कम की है वह उम्मीदवार आराम से अप्लाई कर सकता है। 

चयन प्रक्रिया 
भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन ओएमआर बेस्ड एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा। जो उम्मीदवार इन दोनों टेस्ट को पास कर लेता है, उसका सिलेक्शन हो जाएगा। 

सैलरी स्ट्रक्चर
चयनित उम्मीदवार को 15,600 रुपए से लेकर 39,100 रुपए तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। 

कैसे करें आवेदन 
1. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद रजिस्ट्रर वाले पेज पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। 
3. फिर अप्लाई नाउ पर टैब करके मांगे गए डिटेल्स फील करें। 
4. दस्तावेज जमा करके फीस जमा कर दें और फॉर्म सब्मिट कर दें। 

Exit mobile version