नई दिल्ली: भारत सरकार के सड़क, परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में आज परिवहन भवन में एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।
यह समझौता जम्मू और कश्मीर राज्य में श्रीनगर-लेह क्षेत्र में जोजिला नहर के निर्माण से संबंधित है।
इन समझौते पत्रों पर NHIDCL के कार्यकारी निदेशक संजीव मलिक और ITNL के प्रबंध निदेशक के. रामचंद्र ने हस्ताक्षर किये।
