Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

जिला अस्पताल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: विवाहिता की मौत पर मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

रायबरेली: जनपद में मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों द्वारा लाई गई महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला थाना हरचंदपुर गांव कठवारा का है।

जानकारी के अनुसार मृतक विवाहित का नाम सपना पत्नी होरीलाल है। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

मृतक महिला की मां ने बताया कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार दिया। उसने बताया कि इससे पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था । 15 दिन पहले भी झगड़े के बाद सुलह नामा कराया गया था। लेकिन ससुराल के लोगों ने उसकी बेटी की जहर देकर जान ले ली। 

मामले में हरचंदपुर थाना इंचार्ज संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कठवारा में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी की मौत हो गई है। फिलहाल अभी तक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने तहरीर नही दी है। मामले की जांच चल रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version