Health Special: मच्छरों के काटने से हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां, खुद का इस तरह करें बचाव

बारिश के समय मच्छरों की वजह से कई बीमारियां होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि पहले से ही सावधानियां बरती जाएं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2020, 2:07 PM IST

नई दिल्लीः बारिश के समय सबसे ज्यादा मच्छर उत्पन्न होते हैं। मच्छरों की वजह से कई बीमारियां होने लगती हैं। जिससे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि वक्त रहते इन बीमारियों के लक्षणों को पहचान लिया जाए।

मच्छर के काटने से डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी घातक बीमारियां होती हैं। 

मलेरिया
इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्ति को पूरी तरह ढके हुए कपड़े पहनने चाहिए। घर के आसपास जलभराव न होने दें। समय-समय पर मच्छरों को दूर रखने के लिए घर की नालियों के आसपास स्प्रे करवाते रहें।

 डेंगू 
डेंगू में व्यक्ति में सिरदर्द, रैशेज, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, ठंड लगना, कमजोरी, चक्कर आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड डाइट लेनी चाहिए, और जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

Published : 
  • 28 August 2020, 2:07 PM IST