Site icon Hindi Dynamite News

World Corona Update: जानिये, कोरोना को लेकर पूरे विश्व का अपडेट, 3.80 लाख मौतें

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 3.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावितों की संख्या बढती जा रही है। जानिये, कोरोना को लेकर पूरे विश्व का अपडेट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
World Corona Update: जानिये, कोरोना को लेकर पूरे विश्व का अपडेट, 3.80 लाख मौतें

बीजिंग: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से दुनिया भर में अब तक 63.78 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3.80 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 63,78239 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,80250 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे तथा रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के हिसाब से अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे और इटली तीसरे क्रम पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8909 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 207615 हो गई है। वही इस दौरान 217 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5815 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 101497 सक्रिय मामले हैं, जबकि 100303 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना महामारी से अब तक 18,31806 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,06180 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 555383 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 31199 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 4,23,186 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 5031 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में भी इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,79,392 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 39,452 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

यूरोपीय देश इटली में इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 33,530 लोगों की मौत हुई है और 2,33,515 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में अब तक 2,39,932 लोग संक्रमित हुए है जबकि 27,127 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version