Site icon Hindi Dynamite News

Turkey Earthquake: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से 1300 से ज्यादा की मौत, 5000 से अधिक घायल; भारत भेज रहा है राहत-चिकित्सा दल

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने सीरिया तक तबाही मचा दी है। भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 से ज्यादा हो गई है। वहीं भारत से भी राहत-चिकित्सा दल तुर्की भेजे जा रहे है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Turkey Earthquake: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से 1300 से ज्यादा की मौत, 5000 से अधिक घायल; भारत भेज रहा है राहत-चिकित्सा दल

इस्तांबुल/नई दिल्ली: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,300 से अधिक हो गई है, वहीं 5,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सोमवार दोपहर इस बात की जानकारी तुर्की के अधिकारियों ने दी। 

इससे पहले की रिपोर्ट बताया गया था कि, भूकंप में 280 से ज्यादा लोगो की मौत हुई थी और 2,300 अधिक लोग घायल हुए थे।

तुर्की और सीरिया में तबाही को देखते हुए भारत वहां बचाव और चिकित्सा दल भेज रहा है। प्रधान मंत्री कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की दो टीमें, डॉग स्क्वायड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों की टीम को तुर्की भेजा जाएगा।

पीएमओ ने कहा, "मेडिकल टीमों को आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ तैयार किया जा रहा है। तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से राहत सामग्री भेजी जाएगी।"

तुर्की में आए भीषण भूकंप में कई लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद दुनिया भर से शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर द्वारा तुर्की और आसपास के इलाकों में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

भूकंप का केंद्र दक्षिण-मध्य तुर्की के गजियांटेप शहर के पास था।

Exit mobile version