Site icon Hindi Dynamite News

Morbi Bridge Tragedy: जानिये चश्मदीदों की जुबानी, मोरबी ब्रीज हादसे की खौफनाक कहानी, कैसे अकाल मौत के शिकार बने निर्दोष

मोरबी ब्रीज हादसे ने पूरे देश को झनझोर कर रख दिया हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या 130 के पार हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें हादसे की कहानी चश्मदीदों की जुबानी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Morbi Bridge Tragedy: जानिये चश्मदीदों की जुबानी, मोरबी ब्रीज हादसे की खौफनाक कहानी, कैसे अकाल मौत के शिकार बने निर्दोष

नई दिल्ली: इस समय पूरा देश गुजरात के मोरबी ब्रीज हादसे को लेकर स्तब्ध है। इस भायनक हादसे में मरने वालों की संख्या 130 से ज्यादा हो गई है, हालांकि घटनास्थल पर अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का काम जारी है। बढ़ते समय के साथ मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वैसे, तो हादसे का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन हादसे के दौरान वहां मौजूद चश्मदीदों ने घटना को लेकर जो कहानी बताई वो और भी ज्यादा खौफनाक है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse: मौत के पुल ने छीना कई बच्चों के सर से मां-बाप का साया, कई की उजड़ी गोद, कौन असली कातिल?

शब्दों में बयां नहीं हो सकता 
मोरबी ब्रीज हादसे को अपनी आंखों से देखने वाली चश्मदीद हसीना कहा कि मौत के इस नजारे को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे। मैंने अपने परिवार के सदस्यों की तरह लोगों की मदद की। इससे पहले मैंने इतना खौफनाक हादसा कभी नहीं देखा था।'

यह भी पढ़ें: Viral Video of Morbi Bridge Tragedy: मेरोबी ब्रिज हादसे का डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, देखिये कैसे टूटा ‘मौत का झूला पुल’ 

दिल दहला देने वाला हादसा
मच्छु नदी पर बने मोरबी ब्रीज के पास के चायवाले ने अपनी आखों-देखे इस हादसे की पूरी कहानी बताते कहा कि 'मैं हर रविवार को यहां चाय बेचने आता हूं। लोग केबल से लटक रहे थे और तभी अचानक नीचे गिर गए। एक गर्भवती महिला को इस तहर से मरते  देखना दिल दहला देने वाला मंजर था।

इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में मौत का ऐसा नजारा नहीं देखा। मैं पूरी रात सोया नहीं और लोगों की मदद करता रहा।

Exit mobile version