Site icon Hindi Dynamite News

मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को अकाल मौत के मुंह में सुला दिया है। काशीपुर मार्ग ट्रक ने एक के बाद एक दो बसों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत और दो घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुरादाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने दो बसों को मारी टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

मुरादाबाद: भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरखाता में दलपतपुर काशीपुर मार्ग पर तीन वाहनों की आपस भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सड़क हादसे का शिकार बना ओवरलोडेड ट्रक, रोड पर पलटने से मची दहशत 

मिली जानकारी के मुताबिक दलपतपुर-कांशीपुर मार्ग पर एक बस का टायर पंचर हो गया था। पंचर बस के पीछे एक और बस खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक दोनों बसों जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत गयी जबकि दो लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: सड़क धंसने से पलटी कॉलेज की बस, 10 बच्चे घायल 

मृतकों की पहचान आमिर गंगवार (अमरोहा), आशिक (रामपुर) और मेहमूद बादली (रामपुर) के रूप में हुई हैं, साथ ही घायलों की पहचान मारूफ और अफसर अली थाना टांडा रामपुर के रूप में हुई है।
 

Exit mobile version