OMG: बीमारी से बचने के लिये केरोसिन के तेल से की मालिश, जलकर मौत

टीबी की बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग ने वैद्य की सलाह पर इलाज का एक ऐसा तरीका अपनाया जो उसकी मौत का कारण बन गया। बुजुर्ग वैद्य की सलाह पर केरोसिन और सरसों की तेल से हर रोज अपने शरीर की मालिश करता था। इसी मालिश ने बुजुर्ग की अब जान ले ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2018, 2:47 PM IST

मुरादाबादः खुद को बीमारी से बचाने के लिये हम डॉक्टर से सलाह देने के बजाय खुद ही डॉक्टर बन ऐसे तरीके इजाद करने लगते हैं जो हमारी जान पर बन आता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आया है। यहां बीमारी से खुद को बचाने के लिये एक बुजुर्ग ने ऐसा तरीका खोजा जो बाद में उसकी मौत का ही कारण बन गया। मुरादाबाद के हथला सब्जी मंडी में रहने वाले बुद्धा सिंह टीबी के मरीज थे।     

यह भी पढ़ेंः शादी की उम्र घटाने को वकील पहुंचा था सुप्रीम कोर्ट, मिली फटकार..भरेगा 25 हजार का जुर्माना 

 

 

केरोसिन तेल ने ले ली जान

 

उन्होंने इस बीमारी से निजात पाने के लिये डॉक्टर की बजाय खुद को वैद्य से दिखाना बेहतर समझा। जब वह वैद्य के पास गये तो वैद्य ने उनको सलाह दी कि अगर वह टीबी से बचना चाहते हैं तो वह सरसों और केरोसिन तेल मिलाकर शरीर की मालिश शुरू कर दें। इससे जल्द ही बीमारी से निजात मिल जायेगा। इस पर बुद्धा सिंह हर रोज दोनों तेल को मिलाकर अपनी मालिश करते थे। शनिवार की शाम को मालिश के बाद कुछ ऐसा हो गया कि बुद्धा सिंह की जान ही चली गई।       

यह भी पढ़ेंः सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश.. सुप्रीम कोर्ट कल करेगा 19 याचिकाओं पर विचार 

 

 

शौचालय में जिंदा जला बुजुर्ग

 

दरअसल बुद्धा सिंह केरोसिन और सरसों के तेल से मालिश कर शनिवार की शाम को शौचालय में शौच करने के लिये गये। तब शौचालय में लाइट की भी व्यवस्था नहीं थी।  शौच के दौरान जैसे ही उन्होंने बीड़ी पीने के लिये माचिस कि तिल्ली को जलाया तो तभी इसकी चिंगारी उनके कपड़ों में लग गई। देखते ही उनका पूरा शरीर आग की चपेट में आ गया। जिससे शौचालय में ही उन्होंने थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया।   

यह भी पढ़ेंः OMG: BODY बनाने के लिये घोड़े वाला इंजेक्शन लेने से युवक ही हुई ये हालत..  

काफी देर तक जब वह शौचालय से बाहर नहीं निकले तो उनके बेटे ने शौचालय के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये। उनके परिजनों ने देखा कि बुद्धा सिंह शौचालय के अंदर आग में जल चुके थे। इस पर परिजनों ने आनन-फानन में शौचालय का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत शौचालय में ही जलकर हो गई थी।
 

Published : 
  • 22 October 2018, 2:47 PM IST

No related posts found.