Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather: यूपी में मानसून फिर हुआ सक्रिय

यूपी में मानसून फिर से सक्रिया हो गया है। बीते रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Weather: यूपी में मानसून फिर हुआ सक्रिय

लखनऊ: यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Rain) का अलर्ट है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सितंबर की शुरुआत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश के साथ हुई। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यूपी (UP) में मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है। वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले कुछ दिन रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 

बरेली और झांसी में हुई अच्छी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून के अंतिम माह सितंबर में इस बार सामान्य से लगभग दोगुनी बारिश हो सकती है। इस माह में तापमान भी सामान्य से अधिक रहने के संकेत हैं। बीते रविवार को बरेली, झांसी (Jhansi), सुल्तानपुर, गोरखपुर (Gorakhpur) आदि जगहों पर अच्छी खासी बारिश हुई।

विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार 
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Atul Kumar Singh) का कहना है कि मानसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं। इसकी वजह से अगले कुछ दिन प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 

तापमान में आई गिरावट
रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रयागराज (Prayagraj) व मेरठ (Meerut) में सर्वाधिक 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर (Kanpur) व आगरा (Agra) में 36.2 डिग्री और सुल्तानपुर, उरई व सुल्तानपुर में 35.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। रविवार को लखनऊ में दोपहर बाद मौसम में अचानक हुये बदलाव के बाद दिन में अंधेरा छा गया। शहर के विभिन्न इलाकों में बादल जमकर बरसे। तापमान में आई गिरावट की वजह से पिछले कुछ दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत मिली। 

मानसून फिर से होगा सक्रिय
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक रविवार को हुई बारिश की मुख्य वजह हवा में पर्याप्त नमी और वेदर सिस्टम में अचानक पैदा हुई अस्थिरता है। अगले एक दो दिन में मानसून ट्रफ के दक्षिण से अपने सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के संकेत हैं। इसके बाद मानसून फिर से सक्रिय होगा। लखनऊ में अगले कुछ दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 

Exit mobile version