Site icon Hindi Dynamite News

चलती ट्रेक्टर ट्राली के ड्राइवर पर कूदा लंगूर,पहिए के नीचे आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत

चलती ट्रेक्टर ट्राली के ड्राइवर के ऊपर एक लंगूर बुधवार की दोपहर कूद गया। हडबडा कर ड्राइवर ट्रेक्टर से कूद गया। पहिए के नीचे आने पर ड्राइवर घायल हो गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चलती ट्रेक्टर ट्राली के ड्राइवर पर कूदा लंगूर,पहिए के नीचे आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत

महराजगंज: तक़रीबन एक महीने से नगर में एक लंगूर के सिर्फ ट्रेक्टर ट्राली चालक को ही टारगेट कर रहा था। तमाम दुकानदारों ने इसकी शिकायत वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की किन्तु आज तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। बुधवार को आख़िरकार एक ट्रेक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। 

यह रहा पूरा मामला 

लंगूर के आतंक से आज एक जान चली गई। अपने ही ट्रेक्टर ट्राली के नीचे ड्राइवर आया और दबकर मौत हो गई।  चलती ट्रेक्टर ट्राली से ड्राइवर तो कूद गया लेकिन हाइवे पर लगी कई रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीँ कुछ पटरी व्यापारियों का सामान बिखर गया। 

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के सामने फरेंदा की तरफ से ट्रेक्टर ट्राली लेकर आ रहे चेहरी गांव के हरैया टोला निवासी राजेश पुत्र राजेंद्र उम्र लगभग 25 वर्ष के ऊपर अचानक लंगूर कूद गया।

लंगूर से डरकर चलती ट्रेक्टर ट्राली से ड्राइवर कूदा। लेकिन ड्राइवर अनियंत्रित होकर अपने ही ट्रेक्टर के पहिए के नीचे दब गया।
इलाज के दौरान उसे जिला हास्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version