Site icon Hindi Dynamite News

बृजमनगंज में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अभी भी नहीं उतारे गए राजनीतिक बैनर-होर्डिंग्स, जिम्मेदार मौन

महराजगंज जनपद में 18 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। शुरूआत में एकाध दिन तो प्रशासन ने राजनीतिक बैनर व होर्डिंग्स उतरवाने में तेजी दिखाई। अब तक बृजनमगंज में तमाम स्थानों से बैनर नहीं हटाए गए हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बृजमनगंज में उड़ रही आदर्श आचार संहिता की धज्जियां, अभी भी नहीं उतारे गए राजनीतिक बैनर-होर्डिंग्स, जिम्मेदार मौन

बृजमनगंज (महराजगंज): आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जनपद के प्रशासन पर सभी राजनीतिक बैनर व होर्डिंग्स उतारने का जिम्मा चुनाव आयोग ने सौंपा था।

18 मार्च से आचार संहिता प्रभावी हुई।

शुरूआत के एकाध दिन तक प्रशासन ने बैनर पोस्टर उतारवाए किंतु उसके बाद भी तमाम ऐसे सरकारी संस्थान पर खुलेआम राजनीतिक बैनर, होर्डिंग्स अब भी लगे हैं।

इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के अलावा अब नागरिक भी इसकी तीखी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। 
नगर पंचायत बृजमनगंज
नगर पंचायत बृजमनगंज के कार्यालय के अलावा तमाम सरकारी संस्थाओं पर अब भी राजनीतिक बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगे हुए हैं।

इन्हें अब तक नहीं उतारा गया है। बड़े-बड़े बैनर होर्डिंग्स को आखिर कब प्रशासन उतरवाएगा, यह तो समय ही बताएगा।

आचार संहिता लगने के 14 दिनों बाद तक प्रशासन इन बैनरों को हटाने में विफल साबित हुआ है। 

Exit mobile version