Site icon Hindi Dynamite News

Mishap in Madhya Pradesh: बच्चे को बचाने के लिये 30 फीट गहरे कुएं में गिरे 30 लोग, चार की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जोरों पर

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक बच्चे को बचाने के चक्कर में 30 लोग कुए में जा गिरे हैं। इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है और रेस्कयू का काम इस वक्त जारी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mishap in Madhya Pradesh: बच्चे को बचाने के लिये 30 फीट गहरे कुएं में गिरे 30 लोग, चार की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जोरों पर

विदिशाः मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार रात को कुएं में फिसलकर गिरे एक बच्चे को बचाने के लिए इसकी मेड़ पर खड़े 30 से अधिक लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गए और मलबे में दब गए।

बचाव कार्य में जुटे लोग

मिली जानकारी के अनुसार अब तक 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और चार लोगों की मौत हो चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस बीच रात भर चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद सुबह तक चार लोगों को मृत अवस्था में निकाला गया। कल रात निकाले गए 15 लोगों को गंजबासौदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंजबासौदा के बाहरी क्षेत्र के लाल पठार इलाके में कल देर शाम एक बच्चा कुए में गिर गया था। उसे बचाने के लिए दर्जनों ग्रामीण कुए की मुंडेर और उस पर लगी जाली पर चढ़ गए थे। अचानक हुए हादसे के चलते ग्रामीण, जाली और मिट्टी के साथ कुए में जा गिरे थे। देर रात राहत और बचाव कार्य के दौरान भी कुछ लोग कुए में गिर गए थे। उन्हें रात्रि में ही सुरक्षित निकाल लिया गया था।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री घटनास्थल पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

Exit mobile version