Site icon Hindi Dynamite News

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह पहुंचे मां विंध्यवासिनी के चरणों में, भाजपा से टिकट कटने पर कही ये बात

भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह पहुंचे मां विंध्यवासिनी के चरणों में, भाजपा से टिकट कटने पर कही ये बात

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री जनरल बीके सिंह चुनावी कार्यक्रम के बीच रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे, जहां उन्होंने  मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उन्होने भाजपा से टिकट कटने और उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाये जाने के सवालों पर भी चुप्पी तोड़ी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक दिवसीय दौरे पर आज मिर्जापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद एक निजी सिनेमा घर में लोकसभा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि रूप में शामिल होकर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी शिरकत की।

वीके सिंह ने इस लोकसभा चुनाव में उनके टिकट कटने के सवाल पर कहा कि “मैं फौजी आदमी हूं। मुझे बोला एक जगह से चुनाव लड़ने को कहा गया था। मैने वहां 10 साल काम किया है। आगे पार्टी जो भी डिसाइड करेगी, वही होगा। 

उन्होंने मुख्तार अंसारी के घर अखिलेश यादव के जाने पर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से कुछ न कुछ ऐसा करती रही है। सपा एक विशेष वर्ग के पक्ष में रहती है और यह कोई नई चीज नहीं है कि अखिलेश मुख्तार अंसारी के घर गए हैं। उनके जाने से कोई सियासी समीकरण बदलने वाला नहीं।

उन्होंने कहा कि भारत एक विकसित भारत के कदम पर चल रहा है। इसमें मोदी का योगदान है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का प्रकरण बहुत साफ है सबको पता है। इसलिए जो कानून के हिसाब से चल रही है वह कानून के हिसाब से चलेगी।

Exit mobile version