Site icon Hindi Dynamite News

Mirzapur Season 3: इस दिन रिलीज होगा मिर्जापुर का सीज़न 3, जानिए इस सीज़न की कुछ खास बातें

मिर्ज़ापुर के सीज़न 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बार कहानी में कुछ नयापन तो होगा ही इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सीरीज में दिखाई देंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mirzapur Season 3: इस दिन रिलीज होगा मिर्जापुर का सीज़न 3, जानिए इस सीज़न की कुछ खास बातें

नई दिल्ली: राजनीति, बदले और अपराध की कहानियों से भरपूर वेबसीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है।जिसमें एक बार फिर त्रिपाठी परिवार और उनके दुश्मनों के टकराव सामने नजर आएगा। कहानी में कुछ नयापन तो होगा ही इसके अलावा कुछ नए चेहरे भी सीरीज में दिखाई देंगे। जो कहानी को थोड़ा ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बनाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीसरे सीजन को लेकर बड़े कयास लगने शुरू हो गए हैं। तीसरे सीजन में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि तीसरी सीजन पहले दो सीजन से ज्यादा ग्रैंड होगा। इस सीजन की लागत सौ करोड़ बताई जा रही है।

इस दिन होगी रिलीज 

मिर्जापुर सीजन थ्री की रिलीज डेट भी डिक्लेयर नहीं हुई है। मेकर्स इस सीजन को आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद रिलीज करने की तैयारी में हैं। मेकर्स के मुताबिक मिर्जापुर थ्री जुलाई में रिलीज हो सकती है या फिर मेकर्स इसे, इस साल की दशहरा या दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं।

Exit mobile version