Site icon Hindi Dynamite News

Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 10 जनवरी से नामांकन, जानिये मतदान और चुनाव परिणाम की तिथि

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 10 जनवरी से नामांकन, जानिये मतदान और चुनाव परिणाम की तिथि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 10 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

मिल्कीपुर उपचुनाव पहले उत्तर प्रदेश में गत दिनों हुए 9 सीटों के उपचुनाव के साथ ही होने थे लेकिन तब मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर एक याचिका अदालत में थी, जिसके निपटारे के बाद आयोग ने इस सीट पर चुनाव की घोषणा की है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Exit mobile version