Site icon Hindi Dynamite News

Microsoft कर्मचारियों को बड़ा झटका, खतरे में पड़ी हजारों नौकरियां

भारत समेत विश्व के कई देशों में नई नौकरियों का संकट पहले से ही खड़ा है, ऐसे में दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की नई योजना से हजारो लोगों की नौकरियां पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Microsoft कर्मचारियों को बड़ा झटका, खतरे में पड़ी हजारों नौकरियां

नई दिल्ली: दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट  कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।  दरअसल माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कम्प्यूटिंग पर आधारित सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जिसके चलते कंपनी में काम कर रहे लोगों की संख्या में कमी की जा सकती है। सोमवार को कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: 500-2000 के बाद अब जल्द आएगा का 200 का नया नोट

खबरों के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट की सेल्स और मार्केटिंग की टीमों में भारी छंटनी हो सकती है।जबकि अन्य विभागों पर भी इसका असर पड़ सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अपने कस्टमरों और पार्टनरों को बेहतर सुविधा दे सके, इसलिए ये बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए कब से रेल का किराया हो सकता है महंगा..

माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एक्सीक्यूटिव सत्य नडेला जल्द ही इस दिग्गज कंपनी को सॉफ्टवेयर से हटाकर क्लाउड कम्प्यूटिंग बिजनेस सर्विसेस बनाने के पक्ष में हैं।

Exit mobile version