MCD सफाई कर्मचारियों के वेतन को लेकर महापौर शैली ओबेरॉय का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों का जून का वेतन एक जुलाई को जमा कर दिया गया। महापौर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी और दावा किया कि एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 6:34 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सफाई कर्मचारियों का जून का वेतन एक जुलाई को जमा कर दिया गया। महापौर शैली ओबेरॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी और दावा किया कि एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन के दौरान ऐसा कभी नहीं हुआ था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ओबेरॉय ने यहां सिविक सेंटर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एमसीडी में लगभग 30,500 पूर्णकालिक सफाई कर्मचारी और करीब 16,000 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं।

महापौर ने कहा, “हमारा सपना दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। यह आम आदमी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सपना भी है। सफाई कर्मचारी एमसीडी की रीढ़ हैं। हम अपने सफाई कर्मचारियों को बधाई देना चाहते हैं क्योंकि जून महीने का उनका वेतन जुलाई के पहले दिन जमा किया जा चुका है।”

ओबेरॉय ने इसे 'बड़ी उपलब्धि' बताते हुए दावा किया कि ऐसा 'पहली बार' हुआ है कि दिल्ली में सफाई कर्मचारियों का वेतन महीने के पहले दिन जमा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वेतन इसलिए समय पर जमा किया गया है क्योंकि एमसीडी ने अपना राजस्व सृजन भी बढ़ाया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ''पिछले 15 वर्षों में, जब भाजपा निगम पर शासन कर रही थी, वे समय पर वेतन देने में विफल रहते थे और इसमें दो-तीन महीने की देरी होती थी।''

Published : 
  • 4 July 2023, 6:34 PM IST