Site icon Hindi Dynamite News

Emergency in New York: न्यूयार्क में आपातकाल की घोषणा, हालात चिंताजनक, जानिये ये बड़ी वजह

अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयार्क में आपातकाल की घोषणा की गई है। वहां के हालात बेहद चिंताजनक है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आखिर क्या है वजह
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Emergency in New York: न्यूयार्क में आपातकाल की घोषणा, हालात चिंताजनक, जानिये ये बड़ी वजह

नई दिल्ली: भारत के कई राज्य इस समय भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या से जूझ रहे हैं। भारत के साथ ही अमेरिका का प्रमुख  न्यूयार्क शहर भी रिकार्ड तोड़ बारिश के कारण भारी परेशानियों और संकट के दौर से गुजर रहा है। बारिश के कारण वहां भयावह स्थिति पैदा हो गई है। भारी बारिश के कारण न्यूयार्क में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। वहां के हालत अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। 

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने बुधवार की रात शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी। रिपोर्टों में ब्लासियो  के हवाले से कहा गया है कि कहा कि शहर में भारी बारिश से हालात खराब है। उन्होंने इसे इतिहास में होने वाली बारिश करार दिया। शहर भर में रिकार्ड तोड़ बारिश के कारण बाढ़ आ गई है और सड़कों पर भयावह स्थिति पैदा हो गई है।

न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं आज रात न्यूयॉर्क में आपातकाल की स्थिति घोषित कर रहा हूं।' 'आज रात जनता सड़कों पर न आए और हमारे पहले कर्मचारी व आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने दें।' 

उन्होंने वहां की जनता से यह भी अपील की है कि अगर आप बाहर जाने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। मेट्रो और सड़कों से दूर रहें। पानी से भरी सड़कों पर ड्राइव न करें। अंदर रहें। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में बारिश थम जाएगी। लेकिन तब तक, अगर आप घरों में नहीं पहुंचे हैं, तो जल्द जाएं, बाहर न रहें।

Exit mobile version