Site icon Hindi Dynamite News

UP Police Exam: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, देखें प्रशासन की तैयारियां

कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police Exam: यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, देखें प्रशासन की तैयारियां

मऊः उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा का आयोजन शिफ्टों में कराया जा रहा है। वहीं, मऊ जिले में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चल रही है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 

मऊ में पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि 11 परीक्षार्थियों से चार लाख से नौ लाख तक रुपए में बात हुई थी। गिरोह ने परीक्षार्थियों को पढ़ाने से लेकर परीक्षा केंद्र ले जाने की जिम्मेदारी ली थी। कोतवाली पुलिस ने बगली पिजड़ा इलाके से छापा मार कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मुख्य अभियुक्त अमित सिंह फरार है।

लगेगा NSA

बता दें कि 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा। 

Exit mobile version