Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: एसपी ने मोहम्मदाबाद थाने का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के मऊ में एसपी ने बुधवार रात मोहम्मदाबाद गोहना थाने का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: एसपी ने मोहम्मदाबाद थाने का किया औचक निरीक्षण

मऊ: पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना मुहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर के रख-रखाव, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए, गैंगेस्टर गुंडा एक्ट एचएस में त्वरित कार्यवाही, थाना परिसर के अंदर व बाहर बेहतर साफ-सफाई का निर्देश जारी किया।

अपराध रजिस्टर को चैक करते एसपी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानों का औचक निरीक्षण करके जायजा लिया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक इलामारन ने मोहम्मदाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी से प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतपूर्वक सुनने तथा निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने हेतु निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर जिला अस्पताल में डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियो को लगाई फटकार 

एसपी ने उपस्थित प्रत्येक पुलिसकर्मियों से बीट बुक इत्यादि को चेक किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही साथ थाना परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई इत्यादि का निरीक्षण भी किया।

महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्रों की जांच करते एसपी

उन्होंने थाना परिसर के अंदर और बाहर बेहतर साफ-सफाई का निर्दश जारी किया। 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद और प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Exit mobile version